: हरिद्वार में जल्द चलेंगी सौर ऊर्जा संचालित पाड टैक्सी
Mon, Mar 27, 2023
हरिद्वार में दौड़ेगी सौर ऊर्जा से संचालित पॉड टैक्सी कार धामी सरकार की सौगात
उत्तराखंड की धामी सरकार ने हरिद्वार जिले को एक और बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने हरिद्वार में सौर ऊर्जा से चलने वाली पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। मतलब हरिद्वार में पॉड टैक्सी चलाई जाएगी। पॉड टैक्सी के लिए यह 20.74 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा।हरिद्वार मे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए कुम्भ नगरी हरिद्वार में भारत की पहली पॉड टैक्सी चलाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
धामी कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हरिद्वार जिले को एक बड़ी सौगात दी है। धामी कैबिनेट ने हरिद्वार में 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी दे दी है।हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा। दरअसल हरिद्वार को कुंभ नगरी भी कहा जाता है। इसलिए यहां अत्याधुनिक यातायात के साधन विकसित करने के लिए उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने यहां पर पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हरिद्वार के ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इन कॉरिडोर में 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा और यहां पॉड टैक्सी चलाई जाएगी।
उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर दी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किये जा चुके है। भारत में पॉड टैक्सी का यह पहला प्रयोग होगा। इसकी सफलता देश के बाकी शहरों के लिए भी उदाहरण का काम करेगी।हरिद्वार पॉड टैक्सी रूट के प्रमुख स्टेशन पॉड टैक्सी के इस रूट पर जो प्रमुख स्टेशन होंगे, उनमें सीतापुर, ज्वालापुर, आर्य नगर, रामनगर, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, गणेशपुरा मंदिर, जगजीतपुर और लक्सर तो वही बीएचईएल, शिवालिक नगर सिडकुल रोशनाबाद को भी इस परियोजना में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि डेढ़ साल के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी
पर्सनल रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) या पॉड कार या पोड टैक्सी एक ही तकनीकी कार के नाम है। पॉड कार को सौर ऊर्जा की मदद से चलाया जाता है। इसको पूरी तरह से स्वचालित बनाया गया है, इसके जरिए 3 से लेकर 6 तक यात्रियों को एक बार में ले जाया जा सकता है। दुनिया में पहली पॉड कार वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में सन 1970 में चलाई गई थी।
: चीन निर्मित टिकट मशीनें फेल परिचालक परेशान
Fri, Mar 24, 2023
उत्तराखंड परिवहन निगम की चीन निर्मित टिकट मशीनें फेल परिचालक परेशान
उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा चीन निर्मित सफेद टिकट मशीन परिचालकों को थमा दी गई है जो कि परिचालकों के लिए सर दर्द बन गई है उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के परिचालक मनोज मिश्रा व अन्य परिचालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रबंधन एक महीना पहले पुरानी काली मशीन हटाकर चीन निर्मित नई मशीनों को परिचालकों को थमा दिया है इस मशीन का बैटरी बैकअप कम होने के कारण निगम का एप्लीकेशन अचानक से गायब हो रहा है
जिस कारण परिचालकों को मैनुअल टिकट काटने पड़ रहे हैं लोहाघाट से बरेली जाने तक मशीन में बैटरी का बैकअप नहीं है जिस कारण परिचालकों को बीच-बीच में मशीन को चार्ज करना पड़ रहा है उन्होंने कहा बैटरी बैकअप कम होने के कारण इस नई मशीन में संचालन का रूट अचानक से गायब हो जा रहा है जिस कारण सवारियों की पुष्टि करना परिचालकों के लिए मुश्किल हो रहा है तथा मशीन के द्वारा पेपर खत्म होने की सूचना भी नहीं दी जा रही है
परिचालकों ने कहा यह नई चीनी मशीन परिचालकों के लिए जी का जंजाल बन गई है मशीन की इस कमी के कारण परिचालकों को अधिकारियों की डांट सुननी पड़ रही है उन्होंने कहा स्विच ऑफ करने के बाद भी मशीन की बैटरी बैठ जा रही है परिचालकों ने निगम प्रबंधन से इन चीनी मशीनों को हटाकर अच्छे बैटरी बैकअप वाली मशीन देने की मांग करी है परिचालकों ने कहा इससे तो पुरानी मशीन बेहतर काम करती थी कुल मिलाकर चीन की यह मशीन उत्तराखंड के परिचालकों के लिए जी का जंजाल बन गई है परिवहन निगम ने संज्ञान लेना चाहिए मांग करने में जगदीश सिंह, मुकेश चंद्, प्रकाश मुरारी रमेश मुरारी, पुष्कर ,मदन बिष्ट आदि परिचालक मौजूद रहे