Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे एनडीए के सी0पी0 राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत।

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

: लोहाघाट में जिओ फाइबर हुआ लॉन्च लोगों को मिलेगी बेहतरीन इंटरनेट सुविधा

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 21, 2023
लोहाघाट नगर क्षेत्र में बेहतरीन इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए गुरुवार को लोहाघाट के गांधी चौक में जिओ फाइबर को लांच किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष स्वामी सुहरदयानंद महाराज व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व त्रिभुवन चंद्र पुनेठा के द्वारा किया गया लोहाघाट क्षेत्र के जिओ के प्रबंधक बादल पुनेठा ने सभी अतिथियों व समारोह में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया बादल पुनेठा ने बताया जिओ क्षेत्र में 5G सुविधा पहले ही उपलब्ध करा चुका है आज जिओ फाइबर का शुभारंभ हो गया जिसमें लोगों को बेहतरीन हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाएगी जिओ फाइबर शून्य प्रवेश लागत पर उपलब्ध है जिसमें ग्राहक को कोई भी सिक्योरिटी चार्ज कोई इंस्टाललेसन चार्ज नहीं देना पड़ता है जिओ फाइबर में ग्राहक को हाईस्पीड इंटरनेट के अलावा अनलिमिटेड कॉल्स, 16 +ओटीटी एप जैसी कई बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिलेगा पुनेठा ने बताया इस समय जिओ उत्तराखंड के 34 शहरों में जिओ फाइबर की सुविधा दे रहा है इस समय उत्तराखंड में 2 लाख से अधिक जिओ के उपभोक्ता हाई स्पीड इंटरनेट सेवा वह अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जिओ फाइबर की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाने के लिए पुनेठा गारमेंट्स गांधी चौक में संपर्क करने की अपील करी है उन्होंने कहा लोहाघाट में जीओ के ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस दी जाएगी  कार्यक्रम में एसओ मनीष खत्री , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह सिंह मेहता, राज गढ़कोटी ,जीवन पुनेठा, निशांतपुनेठा, शैलेंद्र राय ,दीपक शाह ,कमला पुनेठा , किरन पुनेठा ,दीपा पुनेठा, मीना पुनेठा,भावना पुनेठा, व जिओ के राकेश बोराई सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें