Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: देहरादून:38 वें नेशनल गेम्स में हार से हुई उत्तराखंड की शुरुआत बास्केट बाल में पंजाब से बुरी तरह हारा उत्तराखंड 

Laxman Singh Bisht

Tue, Jan 28, 2025
38 वें नेशनल गेम्स में हार से हुई उत्तराखंड की शुरुआत बास्केट बाल में बुरी तरह हारा उत्तराखंड उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया नेशनल गेम के पहले ही दिन उत्तराखंड की शुरुआत हार से हुई है उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है आज पहले दिन हुए बास्केटबॉल मुक़ाबले में उत्तराखंड की महिला टीम को मायूसी हाथ लगी वहीं, दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु की टीमों ने जीत हासिल की है 38वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को बास्केटबॉल (पांच गुणा पांच )से देहरादून में खेल स्पर्धाओं की शुरुआत हो गई है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पहले दिन खेले गए महिला और पुरुष मुकाबलों में पंजाब, दिल्ली और तमिलनाडु ने जीत से आगाज किया दिल्ली ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के मैच जीतकर बढ़त बनाई पुरुष वर्ग का पहला मैच मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया. इसमें दिल्ली ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई. पहले राउंड में दिल्ली ने 22 और मध्यप्रदेश से 12 प्वाइंट हासिल किए. यह अंतर आखिरी राउंड तक बढ़ता चला गया. इस प्रकार दिल्ली ने 116-61 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली के लिए कप्तान विशेष भृगुवंशी और सनील ने सर्वाधिक 17-17 अंक अर्जित किए. मध्यप्रदेश की ओर से अनमोल शर्मा ने 15 और राकेश शर्मा ने 12 अंक प्राप्त किए. इस मैच में एस प्रकाश और राधाकृष्ण अंपायर रहे वहीं पुरुष वर्ग के दूसरा मैच में तमिलनाडु और सर्विसेज की टीम आमने सामने थीं. रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु ने 76-69 के अंतर से जीत हासिल की. तमिलनाडु ने पहले राउंड में 13-14 के अंतर से पिछड़ने के बाद शानदार वापिसी की. दूसरे राउंड में तमिलनाडु 21-16 की बढ़त बनाई. तीसरे राउंड में पिछड़ने के बाद चाथे राउंड में तमिलनाडु ने शानदार वापसी की. राष्ट्रीय खेलों में अपनी पहली जीत दर्ज की. अमर कनाडे और डेविड राजू ने अंपायर की भूमिका निभाई. इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों में महिला वर्ग का पहला मुकाबला उत्तराखंड ने पंजाब के खिलाफ खेला इसमें उत्तराखंड ने करीब दोगुने के अंतर हार का सामना किया पंजाब ने कुल 96 अंक अर्जित किये. उत्तराखंड 54 अंक ही बना पाया. तीसरे राउंड को छोड़कर बाकी तीन राउंड में उत्तराखंड बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया. आखिरकार 96-54 के बड़े अंतर से हार गया. विधूषी पाठक और अजमेर सिंह अंपायर की भूमिका में रहे.महिला वर्ग के दूसरे मैच में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 75-76 के मामूली अंतर से हराया. रोमांचक मुकाबले में दर्शकों की सांसे थमी रही. हालांकि, दिल्ली ने पहले राउंड में 14-22 की बढ़त बना दी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ ने शानदार वापसी की. दूसरे राउंड में 27 अंक अर्जित किए. इस राउंड में दिल्ली केवल 11 प्वाइंट ही कमा पाया, लेकिन इसके बाद दिल्ली की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाए रखी. जिसके बाद मुकाबला जीत लिया. इस मैच में अरुंधती और दीपेंद्र अंपायर की भूमिका में रहे.

जरूरी खबरें