रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:20 लाख की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम छात्रावास का उच्चीकरण

20 लाख की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम छात्रावास का उच्चीकरण
खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएँमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने और खेल सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 20 लाख रुपये की लागत से छात्रावास का उच्चीकरण कार्य किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएँ मिल सकें।जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी की अध्यक्षता में स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का तकनीकी सत्यापन किया गया। इस परियोजना के लिए पहली किश्त के रूप में 15 लाख रुपये (कुल लागत का 75 प्रतिशत) लोक निर्माण विभाग (PWD) चंपावत को आवंटित किए गए थे।छात्रावास के उच्चीकरण के अंतर्गत बॉक्सिंग छात्रावास की रंगाई-पुताई, मैनहोल के सभी कवरिंग स्लैब का निर्माण, टाइल वर्क, नए रेन वाटर पाइप लगाना, वार्डन कार्यालय सहित छात्रावास में रह रहे खिलाड़ियों हेतु अन्य आवश्यक जरूरतों का निर्माण कार्य किया गया है।इन कार्यों से खिलाड़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित रहने की सुविधा, बेहतर बाथरूम एवं स्वच्छ शौचालय, आरामदायक कमरे, और प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग वार्डन कार्यालय जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगा।इससे छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण मिलेगा, जिससे उनका ध्यान केवल खेल प्रशिक्षण पर केंद्रित रहेगा और उनकी खेल प्रतिभा और अधिक निखरेगी।निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारी ने कहा कि छात्रावास के उच्चीकरण से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं रहने की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनकी खेल प्रतिभा को और अधिक निखारने में मदद मिलेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह तथा अवर अभियंता सुश्री तनुजा देव समिति के साथ उपस्थित रहे।