Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

चंपावत:जोश-खरोश के साथ होगा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।

: एक अदद खेल मैदान के लिए तरसते लोहाघाट के आदर्श कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पऊं के छात्र छात्राएं खेल सामग्री है पर खेल मैदान नहीं

Laxman Singh Bisht

Tue, May 9, 2023
राजकीय आदर्श कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पऊं के छात्र छात्राओ के पास खेल सामग्री है पर खेल मैदान नहीं हालाकी की शिक्षा विभाग ने लोहाघाट के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पऊं को आदर्श विद्यालय घोषित कर दिया है पर स्कूल को खेल मैदान जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाया यही हाल इस स्कूल से लगे प्राथमिक विद्यालय पऊ का भी है जहां दोनो विद्यालयों के बच्चे खेल मैदान ना होने से खेलने के लिए तरसते हैं बच्चे विद्यालय के छोटे से प्रांगण में खेल कर अपने अपने मन को मनाते हैं विद्यालय के प्रांगण में चाहरदीवारी ना होने से बच्चों के गिरने का खतरा हर समय बना रहता है वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्कर नाथ गोस्वामी ने बताया विद्यालय के पास पर्याप्त भूमि है विभाग को कई बार खेल मैदान निर्माण के लिए पत्र भेजें गए पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया गोस्वामी ने कहा विद्यालय में खेल मैदान में न होने का खामियाजा विद्यालय के छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में भुगतना पड़ता है गोस्वामी ने कहा विद्यालय में पर्याप्त खेल सामग्री है पर खेल मैदान न होने से बेकार पड़ी रहती है वही दोनों विद्यालयों के 50 से अधिक नन्हे  छात्र छात्राओं ने विद्यालय में खेल मैदान निर्माण की मांग की है इसके अलावा प्रधानाध्यापक पुष्कर गोस्वामी ने बताया विद्यालय के प्रांगण में विभाग के द्वारा चाहरदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया जिस कारण छात्र-छात्राओं के गिरने का खतरा बना रहता है तथा शौचालय को जाने का रास्ता भी बदहाल हो चुका है कुल मिलाकर एक और सरकार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात करती है पर वही स्कूलों में खेल मैदान ना होने से छात्र-छात्राएं खेलकूद में फिसड्डी नजर आ रहे हैं सरकार को सभी विद्यालय में खेल मैदान के निर्माण में जोर देना चाहिए ताकि छात्र छात्राएं खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सके

जरूरी खबरें