Wednesday 29th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रामेश्वर घाट में वन निगम के टाल में लकड़ियो का टोटा शवदाह में हो रही है दिक्कत

लोहाघाट:ज्ञानदीप और विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच होगा अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

बाराकोट: प्रसिद्ध रंग कर्मी निर्मल सिंह अधिकारी (पोस्टमैन चाचा) का निधन क्षेत्र में शोक की लहर।

डीएम के निर्देश पर ग्रामीणों को राहत जल संस्थान ने निडील में पाइपलाइन मरम्मत कार्य किया शुरू

चंपावत:डीएम ने गंगा समिति की बैठक में दिए कड़े निर्देश स्वच्छता व गंगा संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:धामी सरकार ने खिलाड़ियों को दी बेहतरीन खेल सुविधाएं :हेमराज बिष्ट

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 27, 2025

धामी सरकार ने खिलाड़ियों को दी बेहतरीन खेल सुविधाएं :हेमराज बिष्ट

निर्माणधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम व महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।

खेलों के जरिए अपना भविष्य बना रहे हैं उत्तराखंड के युवा।उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने आज सोमवार को लोहाघाट के छमनिया चौड़ स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम और निर्माणधीन बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अच्छा प्रोत्साहन मिल रहा है कई योजनाएं सरकार ने खिलाड़ियों के हित में चलाई हुई है जिससे प्रदेश के युवाओं का रुझान अब खेलों की ओर बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा उत्तराखंड सैन्य भूमि के साथ-साथ अब खेल भूमि बनता जा रहा है।उन्होंने कहा निर्माणधीन स्टेडियम की गुणवत्ता में जो भी त्रुटि रही है उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने जिला खेल अधिकारी चंदन बिष्ट को ट्रैक के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा स्टेडियम के आसपास जो खाली जगह है बची हुई है उसमें हाकी, खो-खो ,हैंडबॉल ,बैडमिंटन व योगा के कोर्ट तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में खेलो इंडिया के सभी खेल सांई स्पोर्ट्स स्टेडियम लोहाघाट से संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट में बन रहा है जो प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार का शानदार तोहफा है उन्होंने कहा इस स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी लोहाघाट स्पोर्ट्स कॉलेज से तैयार होंगी सरकार खिलाड़ियों के प्रति काफी गंभीर है। उन्होंने कहा सरकार चंपावत जिले के लोहाघाट को खेलों का हब बनाने जा रही है जहां प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जा मंत्री बिष्ट को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश मंत्री निर्मल महरा, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,सुभाष बगोली ,गिरीश कुवर ,मनमोहन डांगी, विनोद बगोली दीपक गोस्वामी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे ।

जरूरी खबरें