रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:होली विजडम स्कूल लोहाघाट की 9 वर्षीय छात्रा अन्वीक्षणा ने नैनीताल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में जीता गोल्ड ।

होली विजडम स्कूल लोहाघाट की 9 वर्षीय छात्रा अन्वीक्षणा ने नैनीताल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में जीता गोल्ड ।
विद्यालय व क्षेत्र का नाम किया रोशन लोगों ने दी बधाइयां।लोहाघाट । होली विजडम स्कूल की 9 वर्षीय छात्रा अन्वीक्षणा ने नैनीताल में आयोजित 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।नन्ही अन्वीक्षणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और नगर वासियों ने उन्हें बधाई दी है।नैनीताल में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें 9 आयु वर्ग में अन्वीक्षणा ने यह उपलब्धि हासिल की तथा ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भी नन्ही चेस चैंपियन तीसरे स्थान पर रही ।
अन्वीक्षणा के पिता अभियंता अरुण वर्मा भी शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लोहाघाट के शतरंज चैंपियन रह चुके हैं ।अन्वीक्षणा को शतरंज विरासत में मिली है । उनकी माता आस्था वर्मा अल्मोड़ा अर्बन बैंक लोहाघाट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। नन्ही चैस चैंपियन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया जिन्होंने उसे शतरंज के दाव पेंच सिखाएं।