Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: लोहाघाट:खेल कैंप न खुलने से खिलाड़ियों का भविष्य अधर में खेल विभाग से खेल कैंप खोलने की उठी मांग 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 11, 2024
नए शासनादेश के तहत जल्द खोले जाएंगे खेल कैंप 3 वर्षों के लिए नियुक्त किए जाएंगे खेल प्रशिक्षक :उप क्रीड़ा अधिकारी   खेल विभाग चंपावत के द्वारा जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष अप्रैल माह से जिले के विभिन्न स्थानों में फुटबॉल, क्रिकेट ,बॉक्सिंग, कराटे, बोलीबोल ,ताइक्वांडो, बैडमिंटन आदि खेलों के खेल कैंप संचालित किए जाते थे खेल कैंपों में खेल विभाग के द्वारा नियुक्त किए गए कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण देकर उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारा जाता था गुरुवार को लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में विभिन्न खेलों को खेल रहे खिलाड़ियों ने बताया इस वर्ष खेल विभाग के द्वारा जुलाई माह तक खेल कैंप नहीं खोले गए हैं जिस कारण क्षेत्र के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी बिना किसी सुविधा के खेलने को मजबूर हैं खिलाड़ियों ने खेल विभाग से जल्द से जल्द खेल कैंप संचालित करने तथा खिलाड़ियों को सुविधाए देने की मांग की है वही लोहाघाट के खेल प्रेमियों ने कहा इस वर्ष प्रदेश में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है पर खेल विभाग के द्वारा अभी तक खेल कैंप न खोलना काफी गम्भीर विषय है वही चंपावत के उप क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा के द्वारा नया शासनादेश जारी कर दिया है नए आदेश के तहत अब दुबारा से खेल प्रशिक्षकों से जल्द आवेदन मांगे जाएंगे इसके बाद योग्यता के हिसाब से खेल प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे बिष्ट ने बताया कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक के मानदेय में वृद्धि एवं चयन प्रक्रिया का पुन: निर्धारण किया जाएगा उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में विभिन्न खेलों में 279 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इसके बाद खेल कैंपों को हर वर्ष की भांति सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा उन्होंने बताया इस बार प्रशिक्षकों को 3 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा ताकि जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके बिष्ट ने कहा खेल कैंप में खिलाड़ियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी

जरूरी खबरें