Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: देहरादून:2025 शंखों का हुआ नाद प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल गेम्स का किया शुभारंभ/ पीएम बोले देश के खिलाड़ी मुझे पीएम परम मित्र मानते हैं सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं /राष्ट्रीय खेलों का रंग रंग आगाज/पीएम ने मोबाइल लाइट का फ़्लैश जला कर किया नेशनल गेम का शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Tue, Jan 28, 2025
2025 शंखों का हुआ नाद प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल गेम्स का किया शुभारंभ पीएम बोले देश के खिलाड़ी मुझे पीएम परम मित्र मानते हैं सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में 38 से राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , राज्यपाल गुरमीत सिंह केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा सहित कईयो ने उनका जोरदार स्वागत किया वही बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीमए मोदी को मसाल सौंपी पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। कई देशी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया। इस बार के नेशनल ग्रीन गेम हैं। कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकानमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है। तीन गुना हुआ स्पोर्ट्स का बजट- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आपका समर्थ बढ़े। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देश भर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली भारत यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है, इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन किया है। हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में देश के पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का हवाला दिया। कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा भारत- पीएम पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। यूसीसी लागू कर ऐतिहासिक काम किया- पीएम प्रधानमंत्री ने कहा कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है। पीएम मोदी ने किया शीतकालीन यात्रा पर आने का आह्वान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं। फिट इंडिया बनाएं पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया। पीएम मोदी ने युवाओं से स्टेडियम में फ्लेश लाइट जलवाई और नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो गए है। 38 वें राष्ट्रीय खेल-एक नजर आयोजन अवधि -28 जनवरी 2025 से लेकर 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगी खेल गतिविधियां खेल स्पर्धाएं -कुल 35 खेल स्पर्धाएं होनी हैं। इसमें से 33 मेडल टेली गेम, दो डेमो गेम। नए खेल -योग व मलखंब को इस बार मेडल टेली गेम बतौर शामिल किया गया है। प्रतिभागिता -पूरे देश से लगभग दस हजार खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। पहाड़ से मैदान तक -आठ जिलों में गतिविधियां, दून-हरिद्वार से खटीमा-टिहरी तक आयोजन हरित पहल -ग्रीन गेम थीम है। पदकों से लेकर तमाम कार्यक्रमों में हरित पहल की छाप। प्रतीक-पहचान -राज्य पक्षी मोनाल मौली के रूप में शुभंकर। मशाल का तेजस्विनी नाम।

जरूरी खबरें