रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने चंपावत और देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन को किया भंग

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने चंपावत और देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन को किया भंगक्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंडने चंपावत और देहरादून जिले की क्रिकेट एसोसिएशन को भंग करते हुए दोनों जिलों की क्रिकेट गतिविधियों की जिम्मेदारी अब सीएयू ने अपने नियंत्रण में ले ली है।यह कार्रवाई इन जिला संगठनों द्वारा सीएयू के नियमों का पालन न करने के कारण की गई है।सीएयू के नियमों के अनुसार, प्रत्येक जिला क्रिकेट एसोसिएशन को अपने प्रतिनिधियों की जानकारी और अन्य आवश्यक दस्तावेज जुलाई महीने तक मुख्यालय में जमा करने थे।देहरादून और चंपावत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इस समय सीमा का पालन नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप यह सख्त कदम उठाया गया।देहरादून जिले मे पीसी वर्मा और चंपावत मे राहुल पवार को संयोजक बनाया गया है।