Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

चंपावत:जोश-खरोश के साथ होगा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:दुधौरी ने जीता ब्यानधुरा प्रीमियर लीग का फायनल मुकाबला

Laxman Singh Bisht

Tue, May 27, 2025

शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद सिंह बने मैन आफ द मैच। पंकज बने मैन ऑफ द सीरीज।चंपावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र डांडा कठौती में व्यानधुरा बाबा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित ब्यानधुरा प्रीमियर लीग-3 का समापन हो गया है। फाइलन मुकाबले में में दुधौरी की टीम ने पोथ की टीम को 67 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद सिंह को मैन ऑफ द मैच से चुना गया।मंगलवार को फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच का शुभारम्भ किया। टॉस जीतकर दुधौरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए।दुधौरी की ओर से मुकेश चौहान ने सबसे अधिक 39 जबकि विनोद सिंह ने 26 रनों का योगदान किया। पोथ की ओर से करन और गौरव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोथ की टीम 9 ओवर में मात्र 64 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। दुधौरी की और से विनोद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जबकि अंकित व बबलु ने दो-दो विकेट लिए। शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए विनोद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए पंकज को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस दौरान विजेता टीम को सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने ट्राफी देकर सम्माति किया। इस मौके पर जगदीश महरा, रविन्द्र आर्या, प्रेम सिंह कनवाल, सोनू बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें