रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:चोड़ा राजपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी बाणासुर राजपूत जूप को दी मात
चोड़ा राजपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी बाणासुर एफसी जूप को दी मात
चंपावत जिले के चोड़ा राजपुर में आज श्री राम आदर्श समिति चौड़ा राजपुरा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में बाणासुर राजपूत और जूप एफ. सी के बीच खेला गया जिसमें 3-1 की बढ़त के साथ बाणासुर राजपूत ने शानदार जीत हासिल की । सार्थक फर्त्याल मेन ऑफ़ द मैच रहे दोनों ही टीमों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। फाइनल मुकाबले में समिति के अध्यक्ष जगदीश कलौनी, व्यवस्थापक मनोज बोहरा , शंकर राणा, त्रिभुवन बोहरा , विनोद बोहरा , निर्मल बोहरा, खीम सिंह राणा का सहयोग रहा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश बोहरा , छेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश सिंह बोहरा , प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह रावत और पूर्व प्रधान गोपाल सिंह बोहरा , पंडित रेवाधर कलोनी ,श्याम सिंह, पुष्कर सिंह आदि ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।