Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

चंपावत : मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने किया गौरलचौड़ मैदान का निरीक्षण

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 22, 2025

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने किया गौरलचौड़ मैदान का निरीक्षण

खिलाड़ियों की सुविधा हेतु दिए आवश्यक निर्देशजिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने शुक्रवार को गौरलचौड़ मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मैदान की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता देने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मैदान में वर्षा जल भराव एवं गड्ढों की समस्या सामने आने पर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जेसीबी मशीन बुलाकर समतलीकरण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास एवं खेल गतिविधियों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नियमित रूप से मैदान की देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने मैदान का उपयोग केवल खेल गतिविधियों तक सीमित रखने पर जोर देते हुए कहा कि मैदान में गाड़ी चलाना सीखने या अन्य गैर-खेल गतिविधियों को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौरलचौड़ मैदान जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसे संरक्षित और सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्षा काल के चलते मैदान में गड्ढे बन गए थे और पानी भर जाने के कारण खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल तत्काल कार्यवाही कर स्थिति को सुधारने का प्रयास किया गया है। मौसम अनुकूल होते ही शेष कार्य कर मैदान को पूरी तरह समतल और खिलाड़ियों के लिए उपयोगी बनाया जाएगा।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदान के रख-रखाव के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए, जिसमें नियमित सफाई, घास की कटाई, जल निकासी व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी शामिल किया जाए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों से भी अपील की कि वे मैदान की देखभाल में सहयोग करें और अनुशासन बनाए रखते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाएं।इस दौरान उप जिलाधिकारी अलकेश नौडियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ईई आरडब्लू डी बृज मोहन आर्या, यूएसएडीए के अधिकारी टी सी पंत, विजय चौधरी, प्रदीप बोहरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें