: लोहाघाट में चल रही मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में बीबीसी बिसंग ने रानीखेत को 1__0 से दी मात
लोहाघाट के छमनिया स्टेडियम में चल रही जय गलचौड़ा बाबा मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे ने शुभारंभ किया तथा आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन समिति को आयोजन के सफल संचालन के लिए ₹51000 धनराशि दी
आयोजन समिति के कोच मयंक ओली ने बताया प्रतियोगिता में मुंस्यारी, रानीखेत,धारचूला, पिथौरागढ़, खटीमा,चंपावत व लोहाघाट की टीमें हिस्सा ले रही है ओली ने बताया उद्घाटन मुकाबला लोहाघाट की बीबीसी बिसंग व रानीखेत के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया मुकाबले में बीबीसी बिसंग ने रानीखेत की टीम को 1-0 से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया ओली ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक खेल से जोड़ना तथा नशे से दूर रखना है
वहीं दर्शकों ने इस शानदार मैच का जमकर आनंद उठाया उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटि ,कविराज मोनी ,प्रकाश मेहरा रहे निर्णायक मंडल में अनुजअधिकारी ,नितिन तरागी, अतुल नाथ, संदीप देव व शुभम रहे प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंगल दल सुई के युवाओं के द्वारा करवाया जा रहा है
