रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट :भाजपा के महेंद्र ढेक का जीत का दावा 18 सदस्यों का मिला समर्थन

लोहाघाट भाजपा के महेंद्र ढेक का जीत का दावा 18 सदस्यों का मिला समर्थन चंपावत जिले में कल ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्वाचन होना है। लोहाघाट ब्लॉक की प्रमुख पद की सीट हॉट सीट बनी हुई है । पूरे क्षेत्र की जनता की निगाहें इसी सीट पर टिकी हुई है। लोहाघाट ब्लाक प्रमुख पद के लिए जहां भाजपा के महेंद्र ढेक और निर्दलीय अंकिता बोहरा के बीच मुकाबला है। आज भाजपा के महेंद्र ढेक ने अपनी जीत का दावा करते हुए सोशल मीडिया में 18 सदस्यों के साथ अपनी फोटो वायरल की है। हालांकि ढेक ने 19 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। इस हिसाब से ढेक की जीत लगभग तय मानी जा रही है। उन्होंने कहा लोहाघाट ब्लॉक में कल भाजपा का परचम लहराएगा। उनके समर्थकों में काफी जोश देखने में नजर आ रहा है।