: लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने वर्तमान कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को बताया कमजोर विधायक विधानसभा में विकास कार्य को ठप करने का लगाया गंभीर आरोप
लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने लोहाघाट विधानसभा के वर्तमान कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को कमजोर विधायक बताते हुए विधानसभा के विकास कार्यों को ठप करने का गंभीर आरोप लगाया है फर्त्याल ने कहा विपक्ष में रहते हुए विधायक और भी ज्यादा ताकतवर रहता है उसे खुलकर बोलने की आजादी होती है फर्त्याल ने कहा वे भी विपक्ष के विधायक रह चुके हैं उस दौरान उन्होंने लोहाघाट विधानसभा में कई विकास कार्य करवाए हैं तथा तत्कालीन कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीति के चलते जेल तक उन्हें जाना पड़ा था उन्होंने कहा आज विधानसभा में वर्तमान विधायक अधिकारी की निष्क्रियता के चलते विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं जिस कारण जनता परेशान है फर्त्याल ने कहा जिन कार्यों को वह स्वीकृत करा कर लाए थे उनमें भी कार्य नहीं हो रहे हैं वर्तमान विधायक के द्वारा जनता को सिर्फ झूठी घोषणाओं के द्वारा बरगलाया जा रहा है विधायक को क्षेत्र के विकास के लिए लड़ना आना चाहिए लेकिन वर्तमान विधायक कमजोर है ना ही उन्हें किसी प्रकार की जानकारी है
जिस कारण विधानसभा में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है विधायक को संघर्ष करना आना चाहिए सत्ता या विपक्ष कुछ नहीं होता है फर्त्याल ने कहा सरकार लोहाघाट विधानसभा के लिए कोई भेदभाव नहीं कर रही है विधायक को अपनी जनता के लिए संघर्ष करना आना चाहिए तभी विकास कार्य हो पाते हैं झूठी घोषणाएं व झूठे वादे करने से कुछ नहीं होता है