: तोते से चुनाव की हार जीत की भविष्यवाणी करा रहे ज्योतिष को किया गिरफ्तार
Wed, Apr 10, 2024
तोते से चुनाव की हार जीत की भविष्यवाणी करा रहे ज्योतिष को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु में तोते से चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करा रहे एक तोते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना तमिलनाडु की है, जहां वन अधिकारियों ने तोते के मालिक पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर ली है। खबर है कि तोते ने विपक्षी गठबंधन INDIA के खिलाफ खड़े PMK उम्मीदवार के जीतने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोते ने भविष्यवाणी की थी कि तमिलनाडु की कुड्डलोर लोकसभा सीट से PMK के उम्मीदवार थंकर बचन चुनाव जीतेंगे। खास बात है कि PMK राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। अब इस भविष्यवाणी के बाद ज्योतिषी को पक्षी को कैद कर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फॉरेस्ट रेंजर जे रमेश दावा कर रहे हैं कि तोते की Wildlife (Protection) Act के तहत Schedule II species में रखा गया है। ऐसे में उन्हें कैद कर रखना अपराध है। अधिकारियों का कहना है कि उसे चेतावनी और जुर्माने के बाद छोड़ा जा सकता है, जो बढ़कर 10 हजार रुपये तक जा सकती है। PMK चीफ अंबुमणि रामदास ने इसे डीएमके की हार का डर करार दिया है।
: मेरठ :मोबाइल फोन में विस्फोट घर में लगी आग 4 बच्चो की मौत
Sun, Mar 24, 2024
मोबाइल फोन में विस्फोट घर में लगी आग 4 बच्चो की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मोबाइल फोन में धमाके के बाद घर में आग लगने से चार मासूम बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे के वक्त बच्चों को बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता भी झुलस गए. बच्चों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में झुलसे माता-पिता का फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी का है. शनिवार देर रात घर में पूरा परिवार मौजदू था. उसी वक्त किसी ने मोबाइल चार्ज पर लगा दिया. इसके बाद मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया. कुछ ही सेकंड्स में पूरे घर में आग की लपटें फैल गई. घर के अंदर किसी को कुछ सोचने का समय नहीं मिला और सभी झुलस गए. बताया जा रहा है कि मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इसी के बाद ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई.
देखते ही देखते आग घर में लगे पर्दों और बेडशीट तक फैल गई. जब तक माता-पिता और बच्चों को कुछ समझ आता, तब तक देर हो चुकी थी. जैसे तैसे बच्चों और माता-पिता को आग की लपटों से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां पर इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों में 12 साल की सारिका, 8 साल की निहारिका, 6 साल का गोलू और 5 साल का कल्लू शामिल है.जानकारी के मुताबिक पूरे परिवार को
मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं पिता जॉनी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है लेतिन माता बबीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसलिए उसे दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है. पिता जॉनी ने बताया है कि मोबाइल चार्ज पर लगा हुआ था और उसी वक्त बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे तभी यह धमाका हुआ
: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी का छापा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
Thu, Mar 21, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी का छापा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार शाम को ईडी ने छापेमारी कर दी है सर्च वारंट लेकर ईडी के 10 से 12 अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ भारी पुलिस बल के साथ सीएम के घर के बाहर मौजूद अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी कर रही है ईडी जांच के बाद केजरीवाल से पूछताछ करेगी गिरफ्तारी की संभावना आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगा जमावड़ा