: भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर पहलवानों ने एशियाई खेलों के बहिष्कार की दी चेतावनी
Laxman Singh Bisht
Sun, Jun 11, 2023
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए दो टूक शब्दों में कहा अगर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तो सभी पहलवान एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे सोनीपत में महापंचायत के दौरान बजरंग पुनिया ,विनेश फोगाट समेत तमाम पहलवानों ने आगाह किया अगर 15 जून तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह फिर से प्रदर्शन शुरू करेंगे
पहलवान साक्षी ने कहा नाबालिक महिला पहलवान के यौन शोषण मामले में शिकायतों के निपटारे व ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही हम एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे वही बजरंग पुनिया ने कहा वह बहन बेटियों की इज्जत उछाल कर राजनीति नहीं करेंगे आंदोलन उनके लिए मान सम्मान की लड़ाई है उन्होंने कहा जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा वह पीछे नहीं हटेंगे उनकी ब्रजभूषण से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है उन्होंने कहा सरकार ने आश्वासन दिया था कि 15 जून तक ठोस कार्रवाई करी जाएगी अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं करी तो हम फिर से धरना शुरू कर देंगे और इस बार प्रदर्शन और भी बड़ा रूप लेगा और कड़े फैसले किए जाएंगे
वही खाप नेताओं ने कहा 15 जून के बाद बजरंग पुनिया के एक बुलावे पर सभी खाप नेता एकजुट होकर उनके साथ खड़े होंगे बजरंग जो भी निर्णय लेगा हम उसका पूरा साथ देंगे कुल मिलाकर पहलवानों की लड़ाई मोदी सरकार के लिए सर दर्द बनती जा रही है पूरा विपक्ष व किसान संगठन पहलवानों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं जिसका असर 2024 लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है