: रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस अलर्ट पुलिस कर्मियों की करी गई ब्रीफिंग
G-20 सम्मेलन के लिए पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी रहेंगे मुस्तैद विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की रहेगी जिम्मेदारी
प्रदेश के रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है G 20 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की ब्रीफिंग करी गई। सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस लाइन में एडीजी अपराध व कानून व्यवस्था, आईजी कुमांऊ परिक्षेत्र, डीआईजी अभिसूचना व जिलाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस बल को सम्मेलन के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा G 20 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए पूरी तैयारियां करी जा रही है जी-20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न जनपदों से करीब 1500 अधिकारी व कर्मचारियों को निुयक्त किया गया है। ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है, विदेशी मेहमानों के स्वागत हुआ सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी