: मुंबई:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग लॉरेंस बिस्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी
 
                    Laxman Singh Bisht
Sun, Apr 14, 2024 
                
                
            सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग लॉरेंस बिस्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी
 
             
- मुंबई बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर आज दो अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग कर दी गई जिसकी जिम्मेदारी माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली एफबी पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर हुई फायरिंग के बाद सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है फायरिंग की सूचना पर मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान खान व पुलिस कमिश्नर से बात करी लॉरेंस बिश्नोई के शूटर पहुंचे सलमान के घर के बाहर मालूम हो डॉन लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी हुई है पुलिस ने सलमान खान के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करी क्राइम ब्रांच ने सूटरो की बाइक करी बरामद सलमान को मारने आए थे दो सूटर 6 राउंड करी फायरिंग रविवार सुबह 5 बजे करी फायरिंग सलमान खान घर में थे मौजूद पुलिस जुटी जांच में हालाकि लारेंस का ईस मामले हाथ होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
 
             
             
             
             
             
             
             
            