Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे एनडीए के सी0पी0 राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत।

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट मे मांगों को लेकर राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षकों का दो दिनी कार्य बहिष्कार

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 3, 2025

कार्य बहिष्कार से जाती ,भूमि सर्वे, सीमांकन का काम हुआ प्रभावित ।जनता परेशान।

मांगे पूरी न होने पर पंचायत चुनाव में भी कर सकते हैं कार्य बहिष्कार।लोहाघाट।पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर आज मंगलवार से दो दिन का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को लोहाघाट तहसील परिसर में राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह चौड़िया के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षक व राज्यसेवकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अपनी मांगे पूरी करने को लेकर धरना देते हुए जोरदार नारेबाजी की तथा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन दिया।कहा लंबे समय से सरकार से राजस्व पुलिस का कार्य नियमित पुलिस को देने और अंश निर्धारण, खतौनी को तैयार करने के लिए लैपटॉप, इंटरनेट के लिए डाटा पैक देने की मांग कर रहे है और शासन से पूर्व में भी अनुरोध किया गया था। लेकिन अभी तक शासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तथा आंदोलन के बाद भी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।जिस कारण संघ के आवाहन पर आज से उन्होंने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो संगठन वर्षा ऋतु ,आगामी पंचायत चुनाव के समय भी पूर्ण कार्य बहिष्कार और कलम बंद हड़ताल करने को लेकर विचार करेगा। राजस्व निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने से जाती समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र बनाने ,भूमि सर्वे ,सीमांकन का काम प्रभावित हुआ जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । दूर-दूर क्षेत्र से आए लोग बिना काम कराए वापस बैरंग घरो को लौटे । संगठन जिला अध्यक्ष पुष्कर नाथ गोस्वामी व सचिव सुनील मेहरा ने बताया पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के आवाहन पर आज चंपावत जिले सहित प्रदेश में लगभग 1500 से अधिक कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले गए हैं। कहा अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह मानसून काल व पंचायत चुनाव के समय पूर्ण कार्य बहिष्कार कर सकते है। कार्य बहिष्कार में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र गोस्वामी ,छतर सिंह बोरा, राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ कुमार ,हिमांशु बिष्ट ,अमित सीपाल, नीरज कुमार, अनुज उप्रेती, ललित प्रसाद, नारायण दत्त जोशी, रवि महर ,अमित शर्मा ,शिवम खोलिया, मनोज नाथ ,कुसुम गोस्वामी, मनीषा अटवाल, दीपा,ज्योति टम्टा, प्रियंका पांडे, अंकिता खाती ,दीपा सामंत ,अंजलि , शाहीन अंसारी तथा अनुसेवक होशियार शामिल रहे।

जरूरी खबरें