रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने उप जिला चिकित्सालय को सुविधाएं देने की उठाई मांग

लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने उप जिला चिकित्सालय को सुविधाएं देने की उठाई मांग
सीएमएस से की मुलाकात जानी अस्पताल की समस्याएं और जरूरत
तीमारदारों के रहने के लिए हॉस्टल व मरीज को मिले भोजन। अस्पताल का बने भवन।लोहाघाट।सरकार के द्वारा लोहाघाट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा तो दे दिया है जो सिर्फ कागजों तक सीमित है। पर अस्पताल को आज तक उप जिला चिकित्सालय की सुविधा नहीं मिल पाई। जिस कारण मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। मामले को लेकर आज बुधवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल से मुलाकात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं व समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान समिति ने वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली।संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया सरकार ने लोहाघाट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा बरसों पहले तो दे दिया पर सुविधा आज तक नहीं दे पाई ।
उन्होंने कहा रोज यहां 300 से 400 की ओपीडी होती है दूर-दूर क्षेत्र से मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं पर उन्हें उपचार की उचित व्यवस्था नहीं मिल पाती है। गोरखा ने कहा अस्पताल को नए भवन की सख़्त जरूरत है, अस्पताल में वार्ड बॉय, स्वच्छक व बेड़ो की काफी कमी है, ऑपरेशन थिएटर नहीं है इसके अलावा मरीजों के तीमारदारों के रहने के लिए हॉस्टल की नितांत आवश्यकता है ।उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों को भोजन नहीं मिल पा रहा है विभाग के द्वारा मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। गोरखा ने कहा जल्द ही अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए जिलाधिकारी चंपावत व सीएमओ चंपावत से समिति मुलाकात करेंगी और समस्याओं के समाधान की मांग करेगी और मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेगी ।
इस दौरान राजू भैया ,लोकेश पांडे ,प्रहलाद सिंह मेहता,रंजीत अधिकारी ,अनंत साह ,दीपक शाह, रमेश बिष्ट, गोपाल कनौजिया, भुवन मेहता आदि मौजूद रहे।