: शनिवार से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का आईसीयू होगा संचालित: सीएमओ चंपावत
उपजिला चिकित्सालय में वर्ष 2021 में आईसीयू बनकर तैयार हो गया था। जिसमें दो वेंटिलेटर और चार बेड लगे हैं। कोरोना की लहर कम होने के बाद कभी विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी और कभी सहायक स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू का संचालन नहीं हो सका। जिस कारण आईसीयू सफेद हाथी बना हुआ था नगर के लोगों की मांग के बाद सीएमओ डॉ. के के अग्रवाल ने अस्पताल वह आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर सीएमएस को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्टाफ में कमी को पूरा करने और आईसीयू के संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर अवस्था में मरीज या घायल को आईसीयू में रखा जाएगा। सामान्य होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
जिससे लोगों की जान बच सके। सीएमओ ने कहा शनिवार से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का आईसीयू संचालित करा दिया जाएगा तथा खराब पड़े ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है धांसू करते होते हुए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को भी ठीक करा दिया जाएगा इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, सभासद राजकिशोर साह आदि मौजूद रहे।

