Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे एनडीए के सी0पी0 राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत।

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

रिपोर्ट: साहबराम : Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ये समय है सबसे उत्तम मुहूर्त, जानें गणेश स्थापना कब करें

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 26, 2025

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद हर्ष के साथ मनाया जाता जाता है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन यह त्योहार मनाया जाता है।

इस साल चतुर्थी तिथि अगस्त 26 को 01:54 PM पर प्रारम्भ होगी, जिसका समापन अगस्त 27 को 03:44 बजे तक होगा। चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक यह पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है। Ganesh Chaturthi 2025

इस त्योहार पर अपने घर में लोग बप्पा की नई मूर्ति लाकर स्थापित करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का जन्म मध्याह्न काल (दोपहर) के समय हुआ था।

ऐसे में गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के लिए मध्याह्न मुहूर्त उत्तम माना जाता है। अगर आप किसी कारणवश मध्याह्न काल में पूजन नहीं कर पाते तो सुबह से लेकर शाम के शुभ मुहूर्त में गणेश पूजा कर सकते हैं। Ganesh Chaturthi 2025

गणपति पूजा का मुहूर्त और विधि- Ganesh Chaturthi 2025

गणेश चतुर्थी पर 2 घंटे 34 मिनट्स का उत्तम मुहूर्त

मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त: 11:05 AM से 01:40 PM

अवधि - 02 घण्टे 34 मिनट्स

सुबह से शाम तक मूर्ति स्थापना के शुभ मुहूर्त Ganesh Chaturthi 2025

लाभ मुहूर्त- (उन्नति) 05:57 AM से 07:33 AM
अमृत मुहूर्त- (सर्वोत्तम) 07:33 AM से 09:09 AM
शुभ मुहूर्त- (उत्तम) 10:46 AM से 12:22 PM
चर मुहूर्त- (सामान्य) 03:35 PM से 05:12 PM
लाभ मुहूर्त- (उन्नति) 05:12 PM से 06:48 PM
शुभ मुहूर्त- (उत्तम) 08:12 PM से 09:35 PM
अमृत मुहूर्त- (सर्वोत्तम) 09:35 PM से 10:59 PM
चर मुहूर्त- (सामान्य) 10:59 PM से 12:23 AM, अगस्त 28
ब्रह्म मुहूर्त- 04:28 AM से 05:12 AM
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
विजय मुहूर्त- 02:31 PM से 03:22 PM
गोधूलि मुहूर्त- 06:48 PM से 07:10 PM
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:57 AM से 06:04 AM
रवि योग- 05:57 AM से 06:04 AM

आसान विधि

सबसे पहले घर, मंदिर साफ करें गंगाजल से शुद्धि करें। पूजन सामग्री सहित पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठ जाएं। अपने घर के उत्तर भाग या पूर्वोत्तर भाग में भी गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति रख सकते हैं और दक्षिण पूर्व में दीपक जलाएं। Ganesh Chaturthi 2025

गणेश जी की मूर्ति को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। गणेश भगवान की प्रतिमा की पूर्व दिशा में कलश रखें। गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि को भी स्थापित करें और साथ में एक-एक सुपारी रखें। Ganesh Chaturthi 2025

अपने ऊपर जल छिड़कते हुए ऊँ पुण्डरीकाक्षाय नमः मंत्र का जाप करें। भगवान गणेश को प्रणाम करें। तीन बार आचमन करें तथा माथे पर तिलक लगाएं। मूर्ति स्थापित करने के बाद गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, शमी पत्ता, पीले पुष्प और फल चढ़ाएं। पूजन आरंभ करें तथा अंत में गणेश जी की आरती करें और मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगे। Ganesh Chaturthi 2025

मंत्र: ऊँ पुण्डरीकाक्षाय नमः, ॐ गणेशाय नमः

भोग: मोदक, मोतीचूर के लड्डू, सात्विक खीर, सूखे मेवे, फल, हलवा पूरी, पंचामृत, मिठाई, बेसन या ड्राई फ्रूइट्स के लड्डू आदि।

जरूरी खबरें