: किच्छा खेत में मिला महिला का शव पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर मे खेत में एक महिला का शव मिला है। शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। इन्द्रपुर के शमशान घाट के पास खेत में महिला का शव मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है मालूम होता है
महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे खेत में फेंका गया है महिला के गले में कपड़ा बंधा हुआ है फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा मामले की जांच की जा रही है।