रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रुद्रपुर:कलयुगी बेटे ने मां चाची व चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया हमला ।चाची की मौत।
 
                
                
            कलयुगी बेटे ने मां चाची व चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया हमला चाची की मौत।  उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के मेघावाला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मा,चाची के साथ-साथ चचेरे भाई पर  धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तीनो गंभीर रूप से  घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां।उपचार के दौरान चाची सुनीता देवी की मौत हो गई।
उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के मेघावाला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मा,चाची के साथ-साथ चचेरे भाई पर  धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तीनो गंभीर रूप से  घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां।उपचार के दौरान चाची सुनीता देवी की मौत हो गई। आरोपी ने मां ओर चचेरे भाई के भी हाथ और पैरों पर धारदार हथियार से वार किया घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आरोपी ने मां ओर चचेरे भाई के भी हाथ और पैरों पर धारदार हथियार से वार किया घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            