: लालकुंवा पुलिस ने लूट अपहरण कांड के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार एक आरोपी हुआ फरार
लालकुआं पुलिस ने लुट एवं अपहरण मामले का खुलासा कर चार अभियुक्ततो को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लालकुआ कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण के बाद कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 8 घंटे में घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को सही-सलामत बरामद कर लिया है लालकुआं पुलिस ने अपहरणकर्ता चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण किए गए युवक को टाड़ा रेंज के घने जंगल से सही-सलामत बरामद किया है पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 364, 352, 323, 341आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों से पूछताछ करी जा रही है वही एसएसपी ने पुलिस टीम को घटना के खुलासे पर 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा करी वही घटना में शामिल एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया है