Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:नेपाल के बिगड़ते हालात परअलर्ट मोड पर चंपावत पुलिस। सीमा पर कड़ी गस्त व चेकिंग जारी

चंपावत :टीएचडीसी के अधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने डेंजर जोन स्थल का लिया जायजा।

नेपाल:सोशल मीडिया बैन से भड़का जनआंदोलन प्रधानमंत्री ओली व राष्ट्रपति पौडेल का इस्तीफा हालात बेकाबू

Kal Ka Mousam: देशभर में कल ऐसा रहेगा मौसम, देखें कहां-कहां होगी बरसात? 

चंपावत : मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : हल्द्वानी के चर्चित महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा। हत्यारे के भाई से थे योगा ट्रेनर के संबंध

हल्द्वानी के चर्चित महिला योगा ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा। हत्यारे के भाई से थे योगा ट्रेनर के संबंधहल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र मे 30 जुलाई को महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने आज 22वे दिन खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मामले में योगा ट्रेनिंग सेंटर संचालक के छोटे भाई अभय को योगा ट्रेनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि हत्यारे के बड़े भाई से महिला योग टीचर के अवैध संबंध थे। जिस कारण नाराज छोटे भाई ने योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या कर दी थी। हत्या आरोपी अभय कुमार मूल रूप से पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया योगा ट्रेनर की हत्या के मामले में मृतका की मां ने 3 अगस्त को मुखानी थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में सामने आया मृतका जिस योग सेंटर में काम कर रही थी उसे दो भाई चलाते थे। योगा ट्रेनर महिला का बड़े भाई से अवैध संबंध चल रहा था। लेकिन छोटे भाई अभय को ये संबंध पसंद नहीं आया और उसने महिला योगा ट्रेनर की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया उसके बड़े भाई की फिटनेस योग सेंटर नाम से एकेडमी है। जिसे दोनों भाई मिलकर चलाते थे। योग सेंटर मैनेजमेंट के सारे काम अभय देखता था।उसी सेंटर में मृतका भी काम करती थी। पूछताछ में आरोपी ने योगा ट्रेनर की हत्या की बात स्वीकार करी है।

जरूरी खबरें