Friday 31st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

: चंपावत व लोहाघाट मे फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर् ठग कर रहे हैं लोगों से ठगी कई लोग हुए शिकार

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 4, 2023
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर् ठग कर रहे लोगों से ठगी कई लोग बन चुके हैं शिकार पुलिस जुटी जांच में चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र में साइबर ठगों के द्वारा लोगों व कई व्यापारियों के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके परिचितों और रिश्तेदारों से रकम मांगी जा रही है कई लोगों के द्वारा साइबर ठगों के झांसे में आकर रकम भी गंवा दी है साइबर ठगो के द्वारा चंपावत के जिला सूचना अधिकारी के नाम से भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके रिश्तेदार से 30 हजार रुपए ठग लिए जिसकी शिकायत जिला सूचना अधिकारी ने चंपावत कोतवाली में करी है वही लोहाघाट क्षेत्र में भी कई लोगों से ठगी की शिकायतें सामने आ रही है नगर के कई व्यापारियों के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से साइबर ठगों के द्वारा रकम की मांग करी जा रही है लोहाघाट के नगर पालिका कर्मी मनीष ने बताया कि साइबर ठगो ने उनकी डीपी लगा कर उनके कई रिश्तेदारों से व्हाट्सएप मैसेज कर रकम की मांग करी मनीष ने बताया साइबर ठगों के झांसे में आकर उनके रिश्तेदारों ने ₹40000 की रकम साइबर ठगों के खाते में डाल दी मनीष ने भी लोगों से साइबर ठगो के झांसे में ना आने की अपील करी है इसके अलावा कई लोग अपनी रकम गंवा चुके हैं वही मनीष ने बताया उन्होंने लोहाघाट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस से जल्द साइबर ठगों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग करी है वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस व साइबर की टीमें ठगों का पता लगाने में जुटी है उन्होंने लोगों से साइबर ठगों के बहकावे में ना आने की अपील करी है एसओ खत्री ने कहा अगर कहीं से आपके रिश्तेदार के नाम से व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से पैसे की मांग की जा रही है तो पहले अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की सच्चाई जान ले एसओ खत्री ने कहा पुलिस इस मामले की जांच में लगी है जनता को जागरूक होना पड़ेगा तभी साइबर ठगी को रोका जा सकता है

जरूरी खबरें