Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:ढाई किलो चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार। चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़ तोड़ करवाई।

बेरोजगारी ने बनाया चरस तस्कर चचेरे भाई ने धकेला चरस तस्करी मे चंपावत।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश का चंपावत जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चंपावत पुलिस को एक चरस तस्कर को 2.520 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर बताया 19 मई को चंपावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र में पाटी पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान लोहाघाट रोड में किमाड़ीधार मोड़ (पाटी) के पास पुलिस को एक अपाचे बाइक में दो युवक आते हुए नजर आए। पुलिस के द्वारा बाइक को रोका गया तथा तलाशी लेने पर अशोक चंद्र भट्ट पुत्र भोला दत्त भट्ट निवासी ग्राम तलमाटा (बिरगुल) चंपावत के कब्जे से बैग में रखी हुई 2.520 किलोग्राम चरस बरामद हुई ।आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक दीपक भट्ट पुत्र पान देव भट्ट निवासी तलमाटा (बिरगुल)पुलिस को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया। एसपी चंपावत ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। तथा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी चंपावत ने बताया पूछताछ में अभियुक्त अशोक ने बताया बेरोजगार होने के कारण उसके चचेरे भाई फरार आरोपी दीपक भट्ट ने लालच देकर चरस तस्करी में उसे अपने साथ लगा लिया था ।तस्करी में उसे कमीशन दिया जाता था। चरस को दीपक भट्ट के घर में तैयार किया जाता था तथा छोटी-छोटी मात्रा में गांवो से इकट्ठा कर उत्तर प्रदेश ,हल्द्वानी ,जोड़ मेले रीठा साहिब तथा देवीधुरा मेले में आए लोगों को ऊंचे दामों में बेची जाती थी। एसपी चंपावत ने बताया आरोपित के कब्जे से 2.520 ग्राम चरस, एक अपाचे मोटरसाइकिल ,एक एप्पल आईफोन तथा ₹3500 नगद बरामद किए हैं ।अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। एसपी चंपावत ने कहा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।तथा अवैध चरस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा अवैध रूप से उगाई गई भांग की खेती को भी नष्ट किया जा रहा है। एसपी चंपावत ने नशा तस्कर को चेतावनी देते हुए कहा समय पर सुधर जाओ वरना जेल के दरवाजे खुले हैं। चरस तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एसपी चंपावत ने पुलिस व एसओजी टीम की पीठ थपथपाई है।

जरूरी खबरें