Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बनबसा:लाखों की स्मैक के साथ दो नेपाली नशा तस्कर गिरफ्तार। पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

बनवसा मे 31.65 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त मो0 सा0 सहित गिरफ्तार

थाना बनवसा पुलिस, एस0ओ0जी0 की बड़ी कार्यवाहीएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जा रही है अभी तक चंपावत पुलिस के द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस कप्तान के निर्देश के तहत की गई कार्रवाई मे 4 जून को जनपद चम्पावत के बनवसा क्षेत्र मे बनवसा पुलिस एंव एस0ओ0जी0 द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी धनुष पुल के पास से अभियुक्त 1-प्रकाश सिंह साउद पुत्र रतन सिंह साउद निवासी अमरगढ़ी न०-03 दडेल धुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल व 2-सागर सिंह साउद पुत्र रणध्वज सिंह साउद निवासी अमरगढी न० 03 दडेल धुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल को वाहन संख्या से० 04 प०-6806 पल्सर 220 के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त प्रकाश सिंह साउद के कब्जे सें 16.00 ग्राम स्मैक व सागर सिंह साउद के कब्जे से 15.65 ग्राम स्मैक कुल 31.65 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया । मामले में पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 56/25 के तहत धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम

उ०नि० दिलबर सिंह भण्डारी थाना बनबसा

2-अ०उ0नि0 लक्ष्मण चंद थाना बनबसा

3- हे0का0 गणेश बिष्ट SOG

4-हे०का० मतलूब खान SOG

5-का० नासिर SOG

6-का० उमेश राज SOG

7-का० सूरज कुमार SOG

8-का० कुलदीप सिंह SOG

9-का0 विक्रम सिंह थाना बनबसा

जरूरी खबरें