Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बनबसा :पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 06.39 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ दो गिरफ्तार

बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 06.39 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ दो गिरफ्तारएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर बनबसा पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।आज 18 जून को चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में चलाए जा रहे रहे चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त भीम बहादुर धामी पुत्र खड़क बहादुर धामी निवासी कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 03.40 ग्राम स्मैक (हैरोईन) एवं अभियुक्त महेश दत्त जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी उम्र 32 निवासी नेपाल के कब्जे से 02.99 ग्राम अवैध स्मैक (हैरोईन)के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी भी सीज की है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया ।अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम मे उ०नि० अरविन्द कुमार (थाना बनबसा),-हे0का0 मतलूब खान (एसओजी),का० जगदीश सिंह ,का० रमेश काण्डपाल,का0 राजेश गिरी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें