: पूर्णागिरि हादसे में 5 लोगों की मौत सीएम धामी ने जताया दुख
Thu, Mar 23, 2023
पूर्णागिरि बस हादसे में 5 की मौत सात गंभीर रूप से घायल
चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन हुआ दुखद हादसा, मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस ने अनियंत्रित हो तीर्थयात्रियों को कुचला, घटना में 3 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही 2 तीर्थयात्रियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या कुल 5 हो गई है
वही घटना में 7 मेला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां से 2 घायल यात्रियों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है हादसे का शिकार हुए यात्री उत्तर प्रदेश के बहराइच एवं बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं घटना आज सुबह की बताई जा रही है
जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी तो बस ने अनियंत्रित हो कई तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया घटना के प्रत्यक्षदर्शी रामस्वरूप के अनुसार वह लोग बस के इंतजार में खड़े थे कि अचानक बस ने नियंत्रण खोकर उन लोगों को कुचल दिया वही घटना की जानकारी पर मरीजों का हाल जानने के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मामले में बस ड्राइवर की लापरवाही होना बताया है
वही जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए घटना के शिकार हुए तीर्थ यात्रियों को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं लोगों में इस दुर्घटना को लेकर काफी आक्रोश भी है लोगों ने प्रशासन से मेले में चलने वाले सभी वाहनों की फिटनेस जांच करने की मांग करी है
: तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा दो बच्चों समेत युवती की मौत
Mon, Mar 20, 2023
♥तीर्थ यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा दो बच्चों सहित युवती की मौत
जनपद पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के नीलकंठ मंदिर में दर्शन करने जा रहा यात्रियों से भरा एक वाहन लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो बच्चों सहित एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुचाया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर कर दिया। आज शाम उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे एक परिवार के 13 लोगों का वाहन लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी के पास
अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दिव्यांश 6 वर्ष, दीप्ती 4 वर्ष दोनों पुत्र-पुत्री सुरेश, कमलेश 20 वर्ष पुत्री सोमपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को एम्स रेफर कर दिया♥
।