Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट : पूर्व भाजपा विधायक फर्त्याल की आपदा से हुए नुकसान का ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन से

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट

लोहाघाट: ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात। लोहाघाट के विकास के मुद्दे को रखा।

Haryana: हरियाणा में 100 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगी ये सड़कें, टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

रुड़की : न्यायालय के आदेश पर छह पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : देवीधूरा महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज।

Laxman Singh Bisht

Mon, Sep 8, 2025

.देवीधूरा महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज।

स्नातक स्तर पर नए विषयों का सृजन एवं एमए कक्षाओ की इसी सत्र से शुरुआत की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को मिल रहा जन समर्थन।

एमए की कक्षाओं के संचालन की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला जुलूसचंपावत जिले के देवीधुरा आदर्श राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर नए विषयों का सृजन एवं इसी सत्र से एमए कक्षाओ का शुभारंभ करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले चलाये जा रहे छात्रों के आंदोलन को लगातार व्यापक जन समर्थन मिलने जा रहा है। लोगों का कहना है कि महाविद्यालय की स्थापना हुई लगभग 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां एमए की कक्षाए संचालित नहीं हुई जबकि इस दौरान अन्य स्थानों में खुले महाविद्यालयों की तुलना में यहां सर्वाधिक छात्र छात्राए अध्ययन कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।छात्र नेता देवेंद्र भट्ट एवं सुदीप चम्याल के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को समाज के हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है। आज छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर देवीधुरा में शांतिपूर्ण जुलूस भी निकाला तथा प्राचार्य के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। जुलूस में हर वर्ग के लोग शामिल थे। ग्रामीण जनप्रतिनिधि ईश्वर सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, दिलीप सिंह चम्याल, आचार्य कीर्ति शास्त्री आदि लोगों का कहना है कि शासन को अपना ये भ्रम दूर कर लेना चाहिए कि यहां के छात्र केवल नेतागिरी कर रहे हैं। वास्तविकता यह है कि उनके आंदोलन के पीछे क्षेत्रीय जनता का दर्द छुपा हुआ है। लोगों को इस बात पर हैरानी हो रही है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी मांगों को मानने की घोषणा किए जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा क्यों इस कार्य में देरी की जा रही है। कही मुख्यमंत्री को बदनाम करने का कोई सोचा समझा षडयंत्र तो नहीं है?

जरूरी खबरें