रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत में टला बड़ा हादसा विद्युत तारों से उलझा ट्राला अंधेरे में डूबा चंपावत।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 25, 2025
चंपावत में टला बड़ा हादसा विद्युत तारों से उलझा ट्राला अंधेरे में डूबा चंपावत।
गुरुवार की देर सायं चम्पावत के खेतीखान तिराहे के पास एक बडा हादसा देवयोग से टल गया। लेकिन बत्ती गुल होने से चंपावत नगर अंधरे की आगोश में समा गया।दरअसल हुआ यह कि पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर पोकलैंड ले जा रहे ट्राले से विधुत लाइन के तार उलझ कर टूटने से शार्ट सर्किट के साथ जोरदार धमाका हुआ और लपटें उठी ।गनीमत यह रही कि पावर स्टेशन में फ्यूज उड़ने से पावर सप्लाई आटोमेटिक आफ हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राले के पीछे भी ट्रक था लेकिन शार्ट सर्किट की चिंगारी फैली नहीं। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।अलबत्ता काफी देर जाम बना रहा।विद्युत कर्मियों की तत्परता से तार हटाने बाद यातायात सुचारु हो पाया।