Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पाटन पाटनी क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन बोहरा ने डीएम से की मुलाक़ात। क्षेत्र की समस्याओ पर की चर्चा

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 25, 2025

पाटन पाटनी क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन बोहरा ने डीएम से की मुलाक़ात। क्षेत्र की समस्याओ पर की चर्चाजनप्रतिनिधियों की सक्रियता और प्रशासन की संवेदनशीलता का परिणाम है कि पाटन पाटनी क्षेत्र के दो प्रमुख जन-हितैषी प्रस्तावों पर जिलाधिकारी चम्पावत ने आश्वासन दिया है।क्षेत्र पंचायत सदस्य शोबन सिंह बोहरा ने आज शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ हुई बैठक में पाटन कनेड़ा पंचायत घर में पुस्तकालय के निर्माण और कालापानी-गलचौड़ा लिंक रोड के व्यापक सुधार का प्रस्ताव रखा।जिसपर डीएम ने कार्यवाही का ठोस आश्वासन दिया। बैठक में बोहरा ने जिलाधिकारी के समक्ष दो-सूत्रीय एजेंडा रखा। पहला, ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं और छात्रों के लिए शैक्षिक संसाधनों की कमी को दूर करने हेतु पंचायत भवन परिसर में एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना। दूसरा, क्षेत्र के लिए रक्त की धमनी समान कालापानी-गलचौड़ा लिंक रोड की दयनीय स्थिति में सुधार, जिससे आम जनता की आवाजाही और कृषि उपज की ढुलाई में आ रही दशकों पुरानी दिक्कतों का समाधान हो सके।जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने न केवल त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, बल्कि संबंधित विभागों को निर्देश देने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। पुस्तकालय निर्माण और सड़क सुधार के ये कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। हम इन पर शीघ्र अमल सुनिश्चित करेंगे।"इस सकारात्मक नतीजे पर पंचायत सदस्य शोबन सिंह बोहरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह क्षेत्र की जनता की एक बड़ी जीत है। मैंने डीएम साहब को जनता की पीड़ा और आकांक्षाओं से अवगत कराया, जिसे उन्होंने बहुत ही संवेदनशीलता से सुना और मैं जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि इन परियोजनाओं पर काम शुरू होते ही क्षेत्र का एक नया चेहरा दिखेगा। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये दोनों काम समय से पूरे हो गए, तो इससे न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

जरूरी खबरें