रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बदहाल हालत में 1857 क्रांति के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम से बना अमृत सरोवर।
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 21, 2025
बदहाल हालत में 1857 क्रांति के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम से बना अमृत सरोवर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 अप्रैल में लॉन्च की थी अमृत सरोवर योजना।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अप्रैल 2022 में अमृत सरोवर योजना को लांच किया गया था। योजना के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण होना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजना चलाने का उद्देश्य यह था कि भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी हो, क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिए जल उपलब्ध हो और ग्रामीण इन अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका चला सके। काफी धूमधाम और भव्य तरीके से योजना लॉन्च की गई करोड़ों रुपए इन अमृत सरोवरों को बनाने में सरकार के द्वारा खर्च किए गए। आदर्श चंपावत जिले में भी कई ग्राम सभाओं में अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया। जिले के लोहाघाट में बिसंग क्षेत्र के थूवा महरा ग्राम सभा में 1857 के क्रांति के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम पर अमृत सरोवर का 9 लाख 12 हजार रुपए की लागत से निर्माण किया गया। काफी धूमधाम के साथ अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया।
जिसमें जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए और सबने संकल्प लिया था इन अमृत सरोवर की देखभाल की जाएगी। पर आज 2 साल बाद ही आजादी के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम से बना हुआ यह अमृत सरोवर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुका है सरोवर में एक बूंद पानी तक नहीं है ।सरोवर को जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुका है पर किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा इस अमृत सरोवर की सुध तक नहीं ली गई। जिस कारण लोगों में गहरी नाराजगी है। लोगों ने कहा सरोवर को आजादी के नायक का नाम तो दे दिया गया पर इस प्रकार से सरोवर की दुर्दशा आजादी के इस महान नायक के नाम का अपमान है। लोगों ने कहा सरकार ने अमृत सरोवर का निर्माण तो कर दिया पर शासन प्रशासन के द्वारा इसके रखरखाव की कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई जिस कारण आज यह अमृत सरोवर पूरी तरह बदहाल और क्षतिग्रस्त हो गया है।
लोगों ने इसे जनता के धन की बर्बादी बताया है। तथा शासन प्रशासन से जिले में क्षतिग्रस्त हो चुके अमृत सरोवरो के पुनः निर्माण व रखरखाव की मांग की है ताकि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई गई इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ जनता को मिल सके। और अमृत सरोवरों को बनाने का उद्देश्य पूरा हो।