: जीजीआईसी लोहाघाट की पांच छात्राओं का मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में हुआ चयन
जीजीआईसी लोहाघाट की पांच छात्राओं का मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में हुआ चयन
 प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चंपावत में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में लोहाघाट जीजीआईसी की पांच छात्राओं का चयन हो गया है छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने खुशी जताई जीजीआईसी के अध्यापक गणेश पुनेठा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा गीता मेहरा, हर्षिता, खिला अधिकारी ,माया राय और गुंजन का इस योजना में चयन हुआ है अब सरकार की ओर से उनके खेल को और ज्यादा निखारने के लिए 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी पुनेठा ने बताया यह सब विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट की मेहनत वह लगन का फल है वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर
प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चंपावत में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में लोहाघाट जीजीआईसी की पांच छात्राओं का चयन हो गया है छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने खुशी जताई जीजीआईसी के अध्यापक गणेश पुनेठा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा गीता मेहरा, हर्षिता, खिला अधिकारी ,माया राय और गुंजन का इस योजना में चयन हुआ है अब सरकार की ओर से उनके खेल को और ज्यादा निखारने के लिए 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी पुनेठा ने बताया यह सब विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट की मेहनत वह लगन का फल है वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर
 विद्यालय परिवार की हेमंती भट्ट, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी ,मानस मेहरा ,संदीप कुमार मीरा पांडे ,नीता लोहनी ,नीलम चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं वहीं चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है
विद्यालय परिवार की हेमंती भट्ट, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी ,मानस मेहरा ,संदीप कुमार मीरा पांडे ,नीता लोहनी ,नीलम चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं वहीं चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है
             प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चंपावत में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में लोहाघाट जीजीआईसी की पांच छात्राओं का चयन हो गया है छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने खुशी जताई जीजीआईसी के अध्यापक गणेश पुनेठा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा गीता मेहरा, हर्षिता, खिला अधिकारी ,माया राय और गुंजन का इस योजना में चयन हुआ है अब सरकार की ओर से उनके खेल को और ज्यादा निखारने के लिए 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी पुनेठा ने बताया यह सब विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट की मेहनत वह लगन का फल है वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर
प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चंपावत में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में लोहाघाट जीजीआईसी की पांच छात्राओं का चयन हो गया है छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने खुशी जताई जीजीआईसी के अध्यापक गणेश पुनेठा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा गीता मेहरा, हर्षिता, खिला अधिकारी ,माया राय और गुंजन का इस योजना में चयन हुआ है अब सरकार की ओर से उनके खेल को और ज्यादा निखारने के लिए 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी पुनेठा ने बताया यह सब विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट की मेहनत वह लगन का फल है वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर
 विद्यालय परिवार की हेमंती भट्ट, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी ,मानस मेहरा ,संदीप कुमार मीरा पांडे ,नीता लोहनी ,नीलम चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं वहीं चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है
विद्यालय परिवार की हेमंती भट्ट, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी ,मानस मेहरा ,संदीप कुमार मीरा पांडे ,नीता लोहनी ,नीलम चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं वहीं चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            