Color Heading... : चंपावत परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप कईयो के कटे चालान तीन वाहन सीज 23 के कागजात जब्त
Laxman Singh Bisht
Sun, Oct 26, 2025
ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान : बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट सहित विभिन्न उल्लंघनों में 98 वाहनों का चालान, 23 के दस्तावेज जब्त, 3 वाहन सीज़
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध “ड्रिंक एंड ड्राइव” अभियान के तहत टनकपुर–चम्पावत मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 98 वाहनों का चालान, 23 वाहनों के दस्तावेज जब्त तथा 3 वाहनों को सीज़ किया गया।
मुख्य उल्लंघन इस प्रकार रहे —
बिना हेलमेट वाहन चलाना (52), यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग (14), बिना सीट बेल्ट (11), ट्रिपल राइडिंग (3), बिना परमिट (3), भार वाहनों में ओवरलोडिंग (4), बिना पीयूसीसी (5), बिना एचएसआरपी (2), बिना बीमा (3), ओवरस्पीडिंग (2), बिना किराया सूची (4), बिना रिफ्लेक्टर (2), प्रेशर हॉर्न का प्रयोग (1), बिना फिटनेस (1), बिना ड्राइविंग लाइसेंस (1), वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग (1), बिना टैक्स (14), भार वाहनों में सवारियां ढोना (3), तथा गलत लेन में वाहन संचालन (1)।
अभियान के दौरान 28 चालकों की अल्कोमीटर से जांच की गई, जिनमें से कोई भी चालक नशे की स्थिति में वाहन चलाते हुए नहीं पाया गया — जो समाज में बढ़ती सड़क सुरक्षा जागरूकता का सकारात्मक संकेत है।
एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाना केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। इस जिम्मेदारी का पालन तभी संभव है जब चालक स्वयं सुरक्षित ड्राइविंग करें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि “अभियान का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है। नशे की अवस्था में कभी वाहन न चलाएँ, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें, तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”अभियान में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट, परिवहन आरक्षी सोनिया नेगी, नीरज कुमार, महेंद्र पाल, निशा जोशी, चालक फ़क़ीर कुमार आदि मौजूद रहे।