Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 16, 2025

मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

आज गुरुवार शाम 4:00 के लगभग चंपावत की और से रेत लेकर मंच की ओर जा रहा डंपर मंच के भमार में अचानक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलट गया।दुर्घटना में विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण खोकिया और बीएसएनएल टावर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। दुर्घटना में चालक को हल्की चोटे आई है। सूचना पर विद्युत विभाग के लाइनमैन लक्ष्मण सिंह बिष्ट और संजय सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन का जायजा लिया। लाइनमैन लक्ष्मण सिंह ने बताया दुर्घटना में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण लाइन के जंपर हटाने पड़े जिस कारण आज ग्राम सभा खोकिया तथा बीएसएनएल के टावर की विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी उन्होंने बताया अन्य जगहों के विद्युत व्यवस्था सुचारू है।उन्होंने बताया कल डंपर के हटने के बाद ही विद्युत पोल को ठीक करने का कार्य किया जाएगा इसके बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू की जाएगी। लोगों के मुताबिक अगर विद्युत पोल से टकराकर डंपर नहीं पलटता तो सड़क के नीचे बने भवन में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना सामने नजर आ सकती थी। फिलहाल विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने से खोकिया के ग्रामीणों को अंधेरे में व बिना बीएसएनल के नेटवर्क के रात काटनी पड़ेगी। और एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल बाल बच गया।

जरूरी खबरें