: चंपावत:भाजपा बूथ अध्यक्ष ने जान जोखिम में डालकर बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने में करी मदद
 शुक्रवार को चंपावत जिले के दूरस्थ झालाकुड़ी के बूथ अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी जान व वाहन को खतरे में डालते हुए गांव की एक बीमार महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचाने में मदद करी पिछले 3 दिन से क्षेत्र में चल रही बारिश से जगह - जगह सड़क मे मलबा आने व भूस्खलन का खतरा होने के बावजूद चौहान ने अपने वाहन से अपनी जान की परवाह ना करते हुए, गांव की बीमार महिला जो दर्द से काफी परेशान थी उसे अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त सड़क से
शुक्रवार को चंपावत जिले के दूरस्थ झालाकुड़ी के बूथ अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी जान व वाहन को खतरे में डालते हुए गांव की एक बीमार महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचाने में मदद करी पिछले 3 दिन से क्षेत्र में चल रही बारिश से जगह - जगह सड़क मे मलबा आने व भूस्खलन का खतरा होने के बावजूद चौहान ने अपने वाहन से अपनी जान की परवाह ना करते हुए, गांव की बीमार महिला जो दर्द से काफी परेशान थी उसे अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त सड़क से
 पत्थर, मलवा हटाकर अपने वाहन से महिला को सकुशल 3 किलोमीटर एनएच 9 तक पहुंचाया जिसके बाद महिला को 108 के जरिए  चिकित्सालय  ले जाया गया। चौहान के द्वारा करे गए इस सराहनीय कार्य के लिए गांव के ग्रामीणों ने चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया। वहीं क्षेत्र के भाजपा नेता दिनेश बोहरा ने  समाज सेवा के लिए आगे रहने वाले बूथ अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान को उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना करी गई
पत्थर, मलवा हटाकर अपने वाहन से महिला को सकुशल 3 किलोमीटर एनएच 9 तक पहुंचाया जिसके बाद महिला को 108 के जरिए  चिकित्सालय  ले जाया गया। चौहान के द्वारा करे गए इस सराहनीय कार्य के लिए गांव के ग्रामीणों ने चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया। वहीं क्षेत्र के भाजपा नेता दिनेश बोहरा ने  समाज सेवा के लिए आगे रहने वाले बूथ अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान को उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना करी गई 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            