: होली विजडम एकैडमी लोहाघाट की होनहार छात्रा अनिका का जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत के लिए हुआ चयन
 लोहाघाट की होली विजडम एकैडमी में पढ़ने वाली होनहार छात्रा अनिका जोशी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में कक्षा 6 के लिए हो गया है इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने बताया कि अनिका काफी प्रतिभावान छात्रा है वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी आगे हैं अनिका कराटे की भी बेहतरीन खिलाड़ी है और अनिका को मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति भी मिलती है पंत ने बताया अनिका के पिता नवीन चंद्र जोशी अध्यापक है तथा माता मनीषा जोशी ग्रहणी है उन्होंने बताया इससे पहले अनिका ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करी थी अनिका की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और नगर के लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं अनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है
लोहाघाट की होली विजडम एकैडमी में पढ़ने वाली होनहार छात्रा अनिका जोशी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में कक्षा 6 के लिए हो गया है इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने बताया कि अनिका काफी प्रतिभावान छात्रा है वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी आगे हैं अनिका कराटे की भी बेहतरीन खिलाड़ी है और अनिका को मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति भी मिलती है पंत ने बताया अनिका के पिता नवीन चंद्र जोशी अध्यापक है तथा माता मनीषा जोशी ग्रहणी है उन्होंने बताया इससे पहले अनिका ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करी थी अनिका की इस सफलता पर विद्यालय परिवार और नगर के लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं अनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है 
             
                     
             
             
             
             
             
             
            