रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नन्हे फुटबॉलरो ने दिखाया दमखम अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।
नन्हे फुटबॉलरो ने दिखाया दमखम अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में आज स्वामी विवेकानंद विद्यालय स्तरीय अंडर -14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अद्वैत आश्रम मायावती के प्रबंधक स्वामी सुहृदानंद जी के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजको के प्रयासों की सराहना की तथा दोनों ही टीमों के नन्हे फुटबॉलरों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए मोबाइल व नशे से दूर रहने की अपील की। फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज चार मैच खेले गए।
मैच के प्रथम मुकाबले में मुक्ता मेमोरियल होली विजडम एकेडमी ने सी एकेडमी 2 -0 से पराजित किया। होली विजडम की तरफ से ऋषभ ने दोनों ही गोल किए ।प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबला ऑकलैंड पब्लिक स्कूल और रा०इ०का० लोहाघाट के बीच खेला गया। जिसमें ऑकलैंड पब्लिक स्कूल ने 1-0 जीत दर्ज की। ऑकलैंड की तरफ से आदित्य पनेरु ने गोल दागा। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल और अल्पाइन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया,जिसमें नैतिक के गोल से ज्ञानदीप एक गोल से विजय रहा।
प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला विवेकानंद विद्यामंदिर और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें विवेकानंद विद्यामंदिर के सचिन और साहिल ने एक एक गोल कर विवेकानंद विद्यामंदिर को 2 गोल से जीत दिलाई। सभी टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन फुटबॉल खेली गई। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट रहे उनके द्वारा नन्हे फुटबॉलरों से नशे व मोबाइल से दूर रहते हुए अपने स्वास्थ्य और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही गई प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितेश ढेक व शिक्षक बृजेश ढेक ने बताया कल प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
कहा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशामुक्त किशोर पीढ़ी और फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज करना है। उन्होंने कहा खेल ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे किशोर नशे व मोबाइल से दूर रह सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने की अपील की। इस दौरान शिक्षक रमेश रावत, फुटबॉल खिलाड़ी विमल मेहता ,मनीष ढेक, हरीश मेहता, शेखर पुनेठा, रोहित मेहता, दीपक महर ,सुशील थापा आदि मौजूद रहे। मैच निर्णायक की भूमिका में यश करायत ,नैतिक करायत,आयुष प्रथोली आदि रहे।