: धामीसरकार में लालबत्ती बटने में हो रही देरी से ,चंपावत जिले में लाल बत्ती के दावेदारों की बड़ी बेचैनी
प्रदेश में धामी सरकार को बने हुए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश में भाजपा नेताओं को दायित्व नहीं बांटे गए जिस कारण चंपावत जिले में भी लाल बत्ती के सपने सजोए हुए भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है दायित्व धारियों की लिस्ट निकलने की आस में नेताजी पलके बिछाए बैठे हुए हैं कब दायित्वधारियों की लिस्ट निकले और उनका नाम उस लिस्ट में सबसे ऊपर हो कई नेताजी तो देहरादून से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा चुके हैं
अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा धामी सरकार में लाल बत्ती कब बटेगी और नेताओं की बेचैनी खत्म होगी वही किसी ने सोशल मीडिया में दायित्व धारियों की झूठी लिस्ट डालकर नेताजी की धड़कनें बढ़ा दी हालांकि भाजपा हाईकमान ने इस लिस्ट को झूठी होने की घोषणा कर दी है वही चंपावत जिले में भी कई नेताजी लाल बत्ती मिलने के सपने देख रहे हैं पर एक मुहावरा याद आता है एक अनार सौ बीमार वही बीच-बीच मैं लाल बत्ती बटने की चर्चाएं जोर पकड़ लेती हैं जिससे नेताजी की धड़कन और तेज हो जाती हैं लेकिन फिर सुनसानी छा जाती है वही जनता भी लाल बत्ती मिलने के दावेदारों की लिस्ट बना चुकी है जिसमें बीच-बीच में चौराहों मे चर्चाएं जोर पकड़ लेती है कि बत्ती किस नेता जी को मिलेगी फिर शांति छा जाती है अब यह तो वक्त ही बताएगा लाल बत्ती किस नेता जी के भाग्य में है