रिपोर्ट: साहबराम : New Road: इस जगह बनेगा नया फोरलेन रोड, इन पांच जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Wed, Oct 1, 2025
New Road:
उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP में मुरादाबाद से बदायूं जाने वाले यात्रियों के लिए चंदौसी नगर में प्रवेश का मार्ग अब जाम-मुक्त होगा। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने बनियाठेर से असालतपुर जारई तक फोर लेन रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। DM के निर्देश पर शनिवार को राजस्व विभाग और PWD की टीम ने मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश कर जगह चिह्नित की। इस संबंध में आगामी सोमवार को DM एक बैठक में रिपोर्ट तलब करेंगे। UP New Fourlane Road
मिली जानकारी के अनुसार, चंदौसी नगर में हाईवे से जुड़ने वाला मार्ग सिंगल लेन होने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। इस पर शुक्रवार को डीएम ने आवश्यक निर्देश जारी किए थे। शनिवार को तहसीलदार रवि सोनकर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पैमाइश कार्य पूरा किया। UP New Fourlane Road
जानकारी के मुताबिक, फोर लेन रोड बनियाठेर के गाटा संख्या 395 और 396 से शुरू होकर असालतपुर जारई गांव के मुख्य रोड तक जाएगा। इस नए मार्ग के बनने से बदायूं-मुरादाबाद रोड पर जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा संभल, मुरादाबाद, शहाबाद होते हुए रामपुर, बरेली और बदायूं जिलों के लिए आवागमन सुगम होगा। UP New Fourlane Road
मिली जानकारी के अनुसार, PWD के जूनियर इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि रोड की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर और चौड़ाई 26 मीटर होगी। यह मार्ग बनियाठेर थाना के सामने से भुलावई होते हुए असालतपुर जारई में तहसील वाले रोड से जुड़ेगा। दोनों ओर पटरी और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। इस परियोजना का अनुमानित बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में इस जगह लगेगा टाइल्स बनाने का प्लांट, होंडा कंपनी के साथ हुआ MOU
Wed, Oct 1, 2025
Haryana:
हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में IMT मानेसर में सीएंडडी वेस्ट से टाइल्स तैयार करने का प्लांट बनेगा। इसके लिए रविवार को CM सैनी की मौजूदगी में होंडा कंपनी के साथ PWD रेस्ट हाउस में MOU किया गया। प्लांट की स्थापना के लिए जमीन व कूड़ा प्रदेश सरकार सरकार उपलब्ध कराएगी। कंपनी कूड़े से टाइल्स बनाएगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सीएंडडी वेस्ट की समस्या काफी गंभीर है। निस्तारण की बेहतर व्यवस्था न होने की वजह से जगह-जगह मलबे के ढेर हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे यह भी एक कारण है। जानकारी के मुताबिक, इसे ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने IMT मानेसर में प्लांट लगाने की योजना बनाई है। जल्द ही कंपनी को प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्द से जल्द से आगे का काम शुरू हो सके। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, MOU साइन करने के दौरान IMT मानेसर में अन्य सुविधाएं उपलब्घ कराने के बारे में मूनक नहर से पाइपलाइन के माध्यम से मानसेर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए करीब तीन हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले 25-30 वर्षों के दृष्टिगत आबादी बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों के रसायनयुक्त पानी के भी उचित निस्तारण पर बल दिया, जिसके लिए उन्होंने एडवांस्ड तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों को अपने छोड़े गये पानी को पुन: उपयोग में लाना चाहिए। इसके लिए HSIIDC के माध्यम से योजना तैयार की गई है। पहले चरण में करीब 78 करोड़ की लागत से मानेसर में यह व्यवस्था की जाएगी।