रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण। नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं
डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण।
नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं
अस्पताल में ठंड की व्यवस्थाओं का लिया जाएजा सीएमओ को दिए जरूरी दिशा निर्देश
मरीजो व स्वास्थ्य कर्मियों से पूछी समस्याएं।
लोहाघाट में पढ़ ठंड को देखते हुए आज गुरुवार शाम को जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा ठंड के मौसम में अस्पताल में मरीजों के लिए वार्डो में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी के द्वारा अस्पताल के वार्ड, शौचालय, ट्रामा सेंटर, ऑपरेशन थिएटर , प्रसव कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया।
तथा सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश को अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों तथा चिकित्सकों से उनकी व अस्पताल की समस्याओं की जानकारी ली इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा उनकी माताओ को बधाइयां भी दी। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने जिलाधिकारी को अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर व वार्डों की कमी की जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पर्यावरण मित्रों व वार्ड आया की कमी की भी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई।
डीएम चंपावत मनीष कुमार के द्वारा उप जिला चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण कर कहा अस्पताल में जो भी कमी है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने सीएमओ चंपावत को अस्पताल में रंग रोगन करने के भी निर्देश दिए तथा सफाई व्यवस्था पर जोर देने के निर्देश भी जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं। जगह व सुविधाओं की थोड़ी कमी है उन्हें दूर करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अस्पताल मे विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं।
कहा मुख्यमंत्री जी के भी निर्देश हैं कि अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले जिसके लिए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ चंपावत डॉ देवेश चौहान, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर चित्रलेखा बोहरा, अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल, संदीप वर्मा सहित स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक मौजूद रहे।