रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: इस गाने से सपना चौधरी ने बनाई थी बड़ी पहचान, रातों-रात बन गई थी सुपरस्टार
 
                    Editor
Sat, Sep 6, 2025 
                
                
            Sapna Choudhary: नए गाने हों या पुराने डांस परफॉर्मेंस, सपना चौधरी तब भी सुपरहिट थीं और आज भी हैं। अब भले ही सपना कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं और कई गाने भी खुद प्रोड्यूस कर रही हैं।
दिल्ली में जन्मीं सपना चौधरी ने भले ही अपने पिता की मौत के बाद मजबूरी में डांस को अपना करियर बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से हरियाणवी लोक गीतों और इस लोक कला को दुनिया भर में पहचान दिलाई।
यूट्यूब पर सपना का 7 साल पुराना डांस वीडियो मौजूद है, जिसमें वह 'बहू जमींदार' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।
इस वीडियो को 'मोहम्मद साजिद' नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। सपना की लाइव परफॉर्मेंस को भले ही कम व्यूज मिले हों, लेकिन उनका डांस कमाल का है।
इस वीडियो में सपना जिस गाने 'बहू जमींदार की' पर परफॉर्म कर रही हैं उसे शीनम कैथोलिक और मुकेश फौजी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अजय हुडा ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी तैयार किया है।
 
             
             
             
             
             
             
             
            