
: लोहाघाट:कृषि विभाग ने खुतेली मे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
Thu, Jan 2, 2025
कृषि विभाग ने खुतेली मे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
आज पाटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खुतेली में ग्राम प्रधान प्रकाश माहरा की अध्यक्षता में कृषि विभाग चम्पावत एवम कृषि विज्ञान केंद्र पंतनगर लोहाघाट द्वारा आयोजित ग्राम खुतेली के किसानों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान किसानों को विभागीय योजनाओ की जानकारी , प्राकृतिक खेती ,जैविक खेती ,अन्य रोजगार संबंधित जानकारी डॉ अविकल -कृषि वैज्ञानिक( कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट ),डॉ लीमा -कृषि वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट),सतेन्द्र प्रताप सिंह - सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग पाटी ),रोहित फोर-ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक(कृषि विभाग पाटी) के द्वारा दी गई
प्रशिक्षण में किसान दीपक सिंह, किशोर सिंह, राम सिंह बहादुर सिंह,उत्तम सिंह, प्रताप सिंह, विमला देवी, सीता देवी, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, राजेन्द्र सिंह, निलावती देवी, सुरेश सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।
: चंपावत:डीएम ने बरदोली में संसूचित फसल मडवा में क्रॉप कटिंग प्रयोग कराया संपन्न
Wed, Oct 2, 2024
डीएम ने बरदोली में संसूचित फसल मडवा में क्रॉप कटिंग प्रयोग कराया संपन्न
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को तहसील चंपावत के ग्राम बरदोली में कृषक गोपाल सिंह एवं केसर सिंह के खेत पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत संसूचित फसल मंडुवा पर फसल कटाई प्रयोग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों का हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा उत्पादित की जा रही फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आधुनिक/जैविक खेती करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी कृषकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा है, ताकि किसानों की आर्थिकी मजबूत होने के साथ ही वह आत्मनिर्भर हो सकें। जिलाधिकारी ने स्थानीय कृषकों को फसल क्षति से होने वाली हानि से बचने के लिए फसल बीमा कराने हेतु परामर्श दिया। जिलाधिकारी द्वारा किसान गोपाल सिंह एवं केसर सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर के प्लाट पर क्रॉप कटिंग की गई। प्रथम व द्वितीय खेत में प्लॉट की उपज क्रमशः 8.700 किलोग्राम तथा 9.100 किलोग्राम आयी।
जिलाधिकारी ने खेत के नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि की जांच करते हुए किसानों से खेती किसानी के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जिले में फसलों की औसत उपज, उत्पादन, उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। क्रॉप कटिंग प्रयोग के परिणामो के आधार पर ही फसल बीमा के दावों का भी भुगतान किया जाता है। क्रॉप कटिंग के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कृषकों के लिए एवं योजनाओं के निर्माण में सरकार व अन्य संगठनों को भी सहायता मिलती है।इस दौरान किसानों द्वारा जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु वायर फैंसिंग करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। क्रॉप कटिंग के दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी जुगल किशोर पांडे राजस्व उप निरीक्षक चंद्रशेखर पंत अमित सिपल विनोद देव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

: अल्मोड़ा में सीखेंगे खेती के गुर जिले के किसान
Sat, Sep 28, 2024
अल्मोड़ा में सीखेंगे खेती के गुर जिले के किसान
चंपावत जनपद से पीकेवीवाई योजना के अंतर्गत विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में आयोजित 49 वे कृषि विज्ञान,मेले में चंपावत जनपद से उद्यान विभाग बाराकोट, लोहाघाट व पाटी क्षेत्र से जनपद अल्मोड़ा के हवलबाग मे आयोजित कृषि मेले में उद्यान विभाग बाराकोट ,लोहाघाट व पाटी विकास खण्डों के बीस उन्नत किसानों को शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया गया अल्मोड़ा के हवालबाग कृषि अनुसंधान केंद्र में लगे मेले में संस्थान द्वारा कृषि की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी तथा कृषि की नई मशीनों की जानकारी परंपरागत खेती व कृषि कार्य में उपयोगी यंत्रों का उपयोग कैसे किया जाए हर प्रकार की जानकारी किसानो को दी जाएगी विकासखंड बाराकोट के उद्यान विभाग प्रभारी सुनील नाथ के द्वारा काश्तकारों को मेले में ले जाए जाने की व्यवस्था की गई जिससे कि आने वाले समय में किसान अपनी आजीविका को परंपरागत खेती व उन्नत प्रकार के बीज से अपनी आमदनी बड़ा सके